मप्र में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है और 25 जून को पंचायत के पहले चरण की वोटिंग होगी लेकिन इसी बीच हम आपको बता रहे हैं कि कैसे प्रदेश के गांव के लोग अपनी हर छोटी बड़ी समस्या के लिए परेशान हो रहे हैं....असल में गांव के लोगों की सरकार और उसके कामकाज से जुड़ी शिकायतें दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है.. पिछले पांच महीने में सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के पास करीब डेढ़ लाख से ज्यादा शिकायतें पहुंच चुकी हैं.. यानी हर महीने तकरीबन 30 हजार से ज्यादा शिकायतें.. ये सरकारी आंकड़ा है.. लोगों की जो शिकायतें है वो पीएम आवास, शौचालय की राशि और घूस यानी रिश्वत मांगने से जुड़ी है.. ऐसे में ये शिकायतें सरकार के सुशासन के दावों और योजनाओं के क्रियान्वयन की पोल भी खोल रही है..